रुद्रपुर। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन का अभियान जारी है। महापौर विकास शर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने गुरूवार को आवास विकास रिंग रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया । इस दौरान सड़क पर खड़ी ठेलियों को हटाया गया साथ ही नगर सड़क पर लगे बोर्ड भी हटाये गये। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सामान भी जब्त किया साथ अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी।


सहायक नगर आयुक्त रणदीप कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम गुरूवार शाम जेसीबी और लाव लस्कर के साथ आवास विकास रिंग रोड पहुंची । सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से बोर्ड, , स्टैंड एवं अन्य सामान रखे गए थे, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस संबंध में हाल ही में क्षेत्रीय पार्षद एवं वार्डवासियों ने महापौर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर महापौर ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे लगाए गए अवैध बोर्ड, साइन बोर्ड, स्टैंड इत्यादि ठेली आदि हटा दिये। इस दौरान कुछ सामान भी जब्त किया गया। अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान नगर नि गम की टीम ने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों को सुचारू रूप से चलने लायक बनाए रखना नगर निगम की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। कार्रवाई के दौरान वार्ड के पार्षद राजेश जग्गा भी मौजूद रहे। उनका कहना था कि लम्बे समय से रिंग रोड पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गयी। नगर निगम की ओर से मुनादी भी करायी गयी लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमणकारी बाज नहीं आ रहे थे, जिसके चलते आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी।








