नगर क्षेत्र में लगे सैकड़ो में से अधिकतर सीसीटीवी कैमरे हैं खराब जो ठीक है उन्हें खोजने के लिए पुलिस जहमत नहीं उठाती
गदरपुर । गत आठ सितंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 में शहीदी दिवस को समर्पित असम से चलकर देर रात गदरपुर पहुचे नगर कीर्तन में भीड़ भाड़ में लोगों के आधा दर्जन फोन चोरी हुए हैं जिन में पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर और ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह का फोन भी शामिल है । लगभग आधा दर्जन फोन चोरी कर लिए गए जिसका कोई सुराग नहीं लग रहा वहीं पुलिस में कंप्लेंट करने पर कोई रिसीविंग नहीं दी गई गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि पुलिस का कहना था क्राइम ग्राफ ना बढ़ जाए इसलिए फोन चोरी की रिसीविंग नहीं दी गई । पुलिस द्वारा फोन गिर गए कि रिसीविंग दी गई । वहीं फोन चोरी करने वालों की बल्ले बल्ले हो रही है महतोष में भी फोन चोरी की घटनाएं नगर कीर्तन के दौरान हुई जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा जिस पर लोगों में रोष पाया जा रहा है नगर कीर्तन के दौरान भारी वाहनों की एंट्री भी पुलिस द्वारा नहीं रोकी गई। जिस पर नगर कीर्तन के दौरान वाहनों का जाम लग रहा। समाजसेवी और कुछ पुलिसकर्मी अवश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में लग रहे। यह है हमारी व्यवस्था का हाल। पांच लीटर अवैध कच्ची शराब का संदिग्ध पुलिस को बड़ी दूर से नजर आ जाता है वही चोरी किए गए फोन आज तक जिसका कोई सुराग नहीं लगा महतोष, केलाखेड़ा, रुद्रपुर, गदरपुर और यहां तक की सूचना के अनुसार रामपुर में भी नगर कीर्तन में फोन चोरी हुए । कहां है हमारा खुफिया तंत्र ? शहर में सैकड़ो सीसीटीवी कैमरे सरकारी, थाने के और निजी संस्थानों के लगे हैं जिनमें से अधिकतर खराब है जो चल रहे हैं उन पर भी खोज करने के लिए पुलिस जहमत नहीं उठाती है ।








