Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,मुरादाबाद में टीएमआईएमटी कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर के टीएमयू इंटरस्कूल गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का शंखनाद हुआ। राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मधुबाला त्यागी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा ने चीफ गेस्ट को पुष्पगुच्छ, जबकि जेडी एडमिशन श्री अवनीश पवारिया ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट में मुरादाबाद मंडल के संग उत्तराखंड की 16 टीमें शिरकत कर रही हैं । छह-छह ओवर के इन मुकाबलों में पहले दिन पांच मैच हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मधुबाला त्यागी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा, सभी महिला खिलाड़ी खेल भावना के संग खेलें। स्पोर्ट्स में कभी भी हार या जीत को नहीं देखना चाहिए। यकीनन जीत आपका इंतजार कर रही है। साथ ही बोलीं, कठिन परिश्रम से जीत और लक्ष्य हासिल होते हैं। खेल से शारीरिक, मानसिक विकास तो होता ही है,लीडरशिप का भी आपकी पर्सनेलिटी में समावेश होता है। ओपनिंग अवसर पर स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की भी मौजूदगी रही। संचालन फैकल्टी श्री उनमेश उथासैनी ने किया।

मुरादाबाद के ग्रीन मिडोज के संग बिलासपुर, बिजनौर, काशीपुर, रामपुर की टीमें जीती

ग्रीन मिडोज स्कूल – मुरादाबाद बनाम जेके कॉन्वेंट स्कूल- बिलासपुर और स्प्रिंग फील्ड्स कॉलेजेस- मुरादाबाद बनाम डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल-बिलासपुर के अलावा विलियम्स एकेडमी – नूरपुर बनाम केएन पब्लिक स्कूल- बिजनौर,जेजेएस कॉन्वेंट स्कूल -गजरौला बनाम ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल- काशीपुर, बीबीएस- चांदपुर बनाम हेरिटेज पब्लिक स्कूल रामपुर के बीच पहले दिन मुकाबले हुए। डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल,बिलासपुर अपने प्रतिद्वंदी से 08 विकेट,जबकि ग्रीन मिडोज स्कूल , मुरादाबाद की टीम ने अपने मुक़ाबिल टीम को 07 विकेट से पराजित कर दिया। ग्रीन मिडोज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया,जबकि जेके कॉन्वेंट की टीम ने बैटिंग करते हुए छह विकेट के नुकसान पर छह ओवर में 23 रन बनाए। ग्रीन मिडोज की टीम ने 05 ओवर में 24 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। 03 विकेट गंवाकर ग्रीन मिडोज ने यह टारगेट सहजता से अचीव कर लिया। स्प्रिंग फील्ड्स कॉलेजेस,मुरादाबाद और डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल,बिलासपुर के बीच हुए दीगर मैच में स्प्रिंग फील्ड्स की टीम ने छह ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाए। डिवाइन इंटरनेशनल ने 05 ओवर 02 बॉल पर 31 रन बनाकर 08 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। इनके अलावा बिजनौर के केएन पब्लिक स्कूल, काशीपुर के ब्राइट स्टार और रामपुर के हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने भी अपने – अपने मैच जीत लिए।

You cannot copy content of this page