
रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित एक होटल में आज नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम की अध्यक्षता में रुद्रपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय विकास, पंचायत स्तर पर समन्वय और जनहित के मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से ग्राम आनंदपुर के वरिष्ठ ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव को ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया। शुरुआत में दानपुर के ग्राम प्रधान मंदीप वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की, लेकिन बाद में उन्होंने सामूहिक हित को प्राथमिकता देते हुए अपनी दावेदारी वापस ले ली और सभी की सहमति से वीरेंद्र यादव को प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त, संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। उपाध्यक्ष पद पर कविता तिवारी, विनीत सोलंकी और नाजिया खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में छत्रपाल कश्यप, महासचिव के रूप में मनविंदर सिंह, जबकि नेहा पुजारा, आशीष यादव, रेखा और दीपा कांडपाल को सचिव चुना गया। मो. उस्मान को कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ ग्राम प्रधान हरीश भट्ट एवं गौसिया रहमान को संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और संगठन को सशक्त नेतृत्व प्रदान करने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी नव निर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की जड़ हैं और इनके नेतृत्व को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है। प्रधान संघ के माध्यम से ग्राम स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो सकेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि नव निर्वाचित टीम विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।”
ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने भी अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रधानों की भूमिका जमीनी स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण है और सभी जनप्रतिनिधियों को समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए।
बैठक में ग्राम प्रधान चाचर से तुलसी देवी, बरी से नेमचंद राठौर, शहदौरा से मोहम्मद उस्मान, बखपुर से रोशनी देवी, आनंदपुर से वीरेंद्र यादव, मलसी से राजेंद्र कुमार दास, मटकोता से दीपक गोस्वामी, लोहड़ी से रेखा देवी, नारायणपुर कोठा से दीपिका देवी, भगवानपुर कोलडिया से विनीत सिंह सोलंकी, सैजना से विजय यादव, दोपहरिया से अमन कुमार, सतुइया से छत्रपाल कश्यप, भंगा से रविंदर गंगवार, खमिया नंबर दो से कविता तिवारी, मालसा गिरधरपुर से मनीशा यादव, किरतपुर से आशीष यादव, तुर्कागौरी से रोली यादव, महाराजपुर से नेहा पुजारा, गरडिया बाग से शशिकला यादव, नजीबाबाद से राहुल कुमार, खमिया नंबर एक से दीपा कांडपाल, खुरपिया से पूजा, दानपुर मंदीप वर्मा, छतरपुर से हरीश भट्ट, रमेश्वरपुर से मनिंदर सिंह, कच्ची कमरिया से कपिल मलिक, कनकपुर से गुरमेज सिंह, दरऊ से एडवोकेट नाजिया, फिरोजपुर से हकीम अली, भमरोला से गोसिया रहमान, बागवाला से प्रमोद कुमार एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।











