
गदरपुर । चौथी गतका स्टेट चैंपियन शिप का परिणाम घोषित किया गया गतका प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया है जबकि देहरादून दूसरे स्थान पर तथा नैनीताल की टीम तीसरे स्थान पर रहीं । श्री दशमेश पब्लिक स्कूल बाजपुर में उत्तराखंड गतका एसोसिएशन की ओर से आयोजित गतका प्रतियोगिता का शुभारंभ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल सिंह लाल पुरा और प्रधानाचार्य संदीप सलारिया ने संयुक्त रुप से किया । प्रतियोगिता देर रात तक चली गई सुबह विजेताओं की घोषणा की गई गतका एसोसिएशन अध्यक्ष हरवीर सिंह और महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 400 प्रतिभागियों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया उन्होंने बताया ,चयनित खिलाडी 11 से 13 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय गतका इंटर्नशिप में प्रतिभाग करेंगे । इस दौरान बाबा प्रताप सिंह, स्कूल प्रबंध समिति के सचिव मेजर सिंह ,गुरुद्वारा सिंह सभा प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा , हरिंदर सिंह लाडी, हरप्रीत सिंह राजवीर सिंह ,पूर्ण सिंह सतनाम सिह के अलावा गुरुद्वारा कमेटी बाजपुर,श्री दशमेश स्कूल प्रबंधन,खेल विभाग,उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का समर्थन रहा ।


विशेष रूप से गतका खेल को देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है ।








