
गदरपुर । मेरा युवा भारत उधम सिंह नगर के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीशा चावला द्वारा नवयुग विद्या मंदिर गदरपुर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विचार गोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संबंधी संदेश प्रद पोस्टर बनाएं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जोया, द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः मिसवा और अलीशा रही । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अध्यापिका रमा शर्मा ने निभाई। तीनों विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू उनियाल, निर्णायक रमा शर्मा व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया । प्रधानाचार्य अंजू उनियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तनीषा चावला ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 जून 2024 को की। इस अभियान के अंतर्गत माय भारत द्वारा गदरपुर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया वह लोगों को वृक्षों के महत्व के विषय में जागरूक किया गया। आज देश के अलग-अलग राज्यों में इतनी आपदाएं आ रही हैं इसका कारण है कि मानव प्रकृति का अंधाधुंध दोहन कर रहा है, और पृथ्वी में बढ़ रही ग्रीनहाउस गैसे व जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी का औसत तापमान भी बढ़ रहा है, और पौधरोपण के माध्यम से ही पृथ्वी में बढ रहे कार्बन को संतुलित किया जा सकता हैं । पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुस्कान चावला ने कहा कि अधिक पेड़ लगाने और मौजूदा पेड़ों की रक्षा करने से वातावरण शुद्ध होता है।पर्यावरण को बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए नागरिकों को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए । कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त पौधारोपण अभियान के तहत नगर के विभिन्न विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर अनेक फलदार वृक्षों और आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया गया ।










