Spread the love

देहरादून।उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून की एक्टिविटी लगातार बनी हुई है। हालांकि भारी बारिश के क्रम में कुछ कमी आई है, इसके बावजूद भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कुछ पर्वतीय जनपदों में बारिश रिकार्ड की गई जबकि अधिकांश मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। देहरादून ,पिथौरागढ़ , पौड़ी गढ़वाल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में बारिश का दौर बना रहा है, सबसे अधिक भैंसियाछाना में 26 मिमी , कांडा में 23.5 मिमी ,डंगोली में 14.5 मिमी , बेरीनाग में 13 मिमी , पौड़ी गढ़वाल में 12 मिमी कनालीछीना में 10 मिमी , गदरपुर में 10 मिमी , किच्छा में 6.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मोब का शुक्रवार को प्रदेश के तीन जनपदों सहित पर्वतीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 5 सितंबर शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ ,पौड़ी , उत्तरकाशी, चमोली , अल्मोड़ा,रुद्रप्रयाग, चंपावत और टिहरी जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है।

8 सितंबर तक बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड राज्य में फिलहाल 8 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। उन्होंने बताया अगले कुछ दिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में मध्यम बारिश वहीं कुछ स्थानों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। ऐतिहातन सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है!

You cannot copy content of this page