Spread the love

  • हाईवे के चौड़ीकरण के लिए जल्द हटेगा अतिक्रमण

रूद्रपुर। नैनीताल हाईवे के चौड़ीकरण की प्रस्तावित योजना को लेकर महापौर विकास शर्मा ने नगर निगम की टीम के साथ इंदिरा चौक से लेकर डीडी चौक तक सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने नगर निगम की टीम को सड़क चौडीकरण की जद में आ रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान महापौर विकास शर्मा और सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे ने सड़क चौड़ीकरण के लिए इंदिरा चोक से लेकर डीडी चौक तक सड़क के दोंनों ओर स्थति का बारीकी से अवलोकन किया। महापौर ने नगर निगम की टीम को सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह खाली कराने के निर्देश दिये। महापौर ने बताया कि शहर में मुख्य मार्ग को जाम से निजात दिलाने के लिए इंदिरा चौक से लेकर अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दोनों ओर नाला निर्माण के साथ ही फुटपाथ का भी निर्माण किया जायेगा। निर्माण के तहत इंदिरा चौक और डीडी चौक पर लेफ्ट कट का भी व्यवस्थित तरीके से निर्माण किया जायेगा। इससे दोनों चौराहों पर आवागमन सुगम होगा।

महापौर ने कहा कि हाईवे के चोड़ीकरण के साथ ही सड़क का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। सड़क के दोनों ओर सुंदर पेड़ लगाये जायेंगे साथ ही लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए काफी हद तक अतिक्रमण पहले ही हटाया जा चुका है, बाकी जो भी निर्माण चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं उन्हें भी शीघ्र हटाया जायेगा। चौड़ीकरण की जद में आ रही नगर निगम, पोस्ट आफिस और बीएसएनएल की दीवार को भी हटाकर पीछे किया जायेगा। इसके अलावा मार्ग से बिजली के पोल आदि भी हटाये जायेंगे। चौड़ीकरण की जद में आ रहे पेड़ों को यथा संभव बचाने का प्रयास किया जायेगा। महापौर ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद से शहर को उत्तराखण्ड का मॉडल शहर बनाया जायेगा।निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे, पार्षद चिराग कालरा, राजन राठौर सहित अन्य मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page