Spread the love

6 सितंबर प्रातः सहायता सामग्री लेकर वाहन होंगे रवाना बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में

गदरपुर । पंजाब में भारी बाढ़ एवं बांध टूटने से हालात बहुत ज्यादा खराब होने पर गदरपुर क्षेत्र के समाज सेवियों एवं किसानों ने भी समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से पंजाब के पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाए जाने का जिम्मा उठाया है । गदरपुर,जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड के गुरुद्वारा सिंह सभा मे समाजसेवियों की एक बैठक के उपरांत गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक करने के लिए जुटे हैं अब तक अनाज, राशन,नए गर्म वस्त्र साहित धनराशि एकत्र की जा रही है। ग्राम फतेह गंज ,धीमर खेड़ा, खानपुर, रूपपुर, रतनपुरी, रतनपुरा, ग्राम सकैनिया, मुकंदपुर, बलखेड़ा ,केलाखेड़ा आदि क्षेत्रों से राहत सामग्री एकत्र करने की लगातार अपील की जा रही है । जिसमें विक्रम सिंह गौराया महासचिव कुमाऊं मण्डल उत्तराखंड भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि कुछ दिनों से पंजाब एवं सीमावर्ती प्रांतों में भारी बारिश एवं बांध टूटने से बाढ़ के भयानक हालात बने हुए हैं जिससे पीड़ित परिवारों को अपनी एवं अपने पालतू पशुओं की जान बचाने के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है,उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए गेहूं ,दाल ,दवाइयां एवं कंबल आदि के अलावा नगद धनराशि एकत्र किए जाने का आह्वान किया है । उन्होंने पशुओं के लिए भूसा एवं चारा एकत्र किए जाने की भी अपील की है । उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब गदरपुर में दिनेशपुर में गुरुद्वारा माता साहिब कौर दिनेशपुर में सकैनिया में गुरुद्वारा बाबा भूमणशाह बेवक्ता मर्दान मजरा में तथा गुरुद्वारा सिंह सभा केलाखेड़ा में सहायता सामग्री एकत्र करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि 6 तारीख प्रातः एकत्र किए गए सभी संसाधनों को एकत्र करके बाजपुर की संगत के साथ वाहनों से सामग्री लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया जाएगा । जिसके लिए नौजवान युवाओं की भी सहायता आवश्यक है । उन्होंने सभी क्षेत्रीय संगत से अधिक से अधिक राहत सामग्री एवं धनराशि एकत्र करने की अपील की है ताकि पीड़ित परिवारों की मदद हो सके । इस मौके पर भाई राजेंद्र सिंह,सरबजीत सिंह, ज्ञान सिंह, हरप्रीत सिंह निज्जर, हैप्पी विर्क,राजेंद्र कंबोज, गुरमीत कालड़ा,परविंदर बत्रा, सरदार सिंह, गुरमीत सिंह, पलविंदर सिंह कुलदीप सिंह,दलजीत सिंह आदि सेवा में जुटे हैं ।

You cannot copy content of this page