Spread the love


गदरपुर। नगर की धरती इस पल की गवाह बनी जब गुलाम लाल मोहम्मद उर्फ लाल बादशाह ने उत्तराखंड की थ्रो बॉलीबॉल टीम और उनके समर्पित कोच टीशेरिंग कोच को सम्मानित किया।
यह टीम हाल ही में चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुई थी, और खिलाड़ियों का मानना है कि अगर लाल बादशाह का सहयोग ना मिलता तो उनकी टीम का वहां पहुंचना नामुमकिन था । कोच टीशेरिंग पोस्ट संचालित बोले हमारे पास तो किराए तक के पैसे नहीं थे, लेकिन लाल मोहम्मद जी ने हमें मदद की उनका यह एहसान हम हमेशा याद रखेंगे । हमारा सपना है कि हम हर कठिन परिस्थितियों से भारत और उत्तराखंड का नाम ऊंचा करें।”
सम्मान समारोह में लाल बादशाह ने खिलाड़ियों को अपने दमखम में जोश दिलाते हुए कहा कोशिश करनी चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए। दुनिया असंभव कहती है, लेकिन मैं कहता हूं ऐसा कुछ नहीं है जोश हो तो सब संभव है,आप लग जाइए, मेहनत करते रहिए।
टीम और कोच ने कहा कि लाल बादशाह ग्रुप द्वारा सहयोग दिया गया हमेशा याद हैं सम्मान के दौरान पुष्पा देवी,नवीन,अनिल सिंह राणा,शिव सिंह,नाजिर,धर्म सिंह,दिनेश कुमार,मनीष, कविता,रेखा,सादिक,रोमा और विजय खिलाड़ी शामिल थे
गदरपुर की इस गरिमामयी शाम में खेल और भावना दोनों ने नई उड़ान पाई और बच्चों की आंखों में सपने की चमक पहले से भी ज्यादा तेज हो गई।

You cannot copy content of this page