गदरपुर । संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदया गदरपुर के आदेशानुसार आज दिनांक 02.09.2025 को पालिका अध्यक्ष श्री मनोज गुम्बर, नगर पालिका परिषद गदरपुर के नेतृत्व में नगर पालिका एंव पशु चिकित्सालय द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर नगर में घूम रहे आवारा गौवंशीय को पकड़ने की कार्यवाही की गयी। आवारा गोवंशियों को ट्रैकुलाइज कर पकड़ा गया और बाजपुर गौशाला में भेज दिया गया । जिसमें पशु चिकित्सालय से डॉ० हिमांशु पाठक,डॉ०पी०के०
पाठक,डॉ० रवि शंकर झा एवं नगर पालिका परिषद गदरपुर के कर्मचारी कार्यवाहक उमेश, राहुल, सफाई कर्मचारी मोनू, रोहित, सोनू सहित दीपक ग्रोवर, आकाश कोचर आदि लोग शामिल रहे।










