Spread the love


गदरपुर। सैकड़ो की संख्या में बंदरों द्वारा मचाए जा रहे उत्पात से निजात दिलाए जाने के लिए नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी/उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन के माध्यम से सभासद संजीव झाम ने बताया कि नगर क्षेत्र में बंदरों द्वारा भारी उत्पादन में जाकर लोगों को परेशानी में डाल रखा है वही कई कटखने बंदरों द्वारा लोगों को काटा भी गया है लोग अपने कपड़े एवं अनाज आदि धूप में सुखाने के लिए भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं नहीं बंदरों द्वारा लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ एवं नुकसान किए जाने से लोग दहशत में है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने के लिए गुहार लगाई है । इस मौके पर मनीष कुमार,अनिल सलमानी, सरफराज,सोनू पाल,हरबंस लाल, पप्पू पाल,अंकित मुंजाल,अकरम अली,सोनू ढींगरा,बरीत कुमार,श्री राम, नजाकत अली,प्रदीप नेगी,साजिद अली,राशिद, शाहनवाज,प्रीत कुमार,सोनू तिवारी,पप्पू,अंकित कुमार,साजिद,राजकुमारी,राघव, वीर कुमार,कविता रानी,नाजिम, लिए गोल्डन,अशोक कुमार,शुक्ला अकील अहमद,अकरम अली सोनू सिंधी,नजाकत,सनी,सुमित आदि ने ज्ञापन के माध्यम से बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की गुहार लगाई है ।

You missed

You cannot copy content of this page