Spread the love

जसपुर- विकास खण्ड के ग्राम करनपुर में दो दिन से गन्दे नाले में गिरी पड़ी एक गाय को असीम साहनी, योगेन्द्र सैनी, अवतार सिंह, बिल्लू, हिमांशु जोशी,अनुराग कुमार, हरप्रीत सिंह, युवराज सिंह आदि युवा बच्चों ने ग॑दे नाले से बाहर निकाला, उसकी जांच करा बीमार होने पर राजकीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर के के शर्मा द्वारा इलाज किया गया और दो इंजेक्शन देने के बाद गऊ माता ठीक हो गयी। भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि साहनी के पुत्र असीम साहनी को जब ग्राम के लोगो ने सूचना दी की गंदे नाले के समीप एक गाय बेजान अवस्था मे पड़ी है तो असीम साहनी तुरंत अपने सहयोगियों के साथ पहुंच कर गाय माता के उपचार करवाकर गाय माता के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना करी।

You missed

You cannot copy content of this page