रूद्रपुर। भाजपा जिला कार्यालय में महापौर विकास शर्मा ने दर्जा राज्य मंत्री एवं आपदा प्रबंधन समिति के सलाहकार उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार रुहेला का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. रुहेला को शिष्टाचार भेंट देकर जिले में आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहरी चर्चा की।
बैठक के दौरान महापौर श्री शर्मा ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का आह्वान किया और कहा कि प्रशासन के समक्ष उन समस्याओं को उठाया जाएगा, जो जिले में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अहम बदलाव की मांग करती हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों और समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और समाधान हेतु उचित कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री अमित नारंग दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, समस्त मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे। सभी ने आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी-अपनी बात रखी ।
डॉ. विनय कुमार रुहेला ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा के समय सभी पक्षों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर और भी बेहतर कार्ययोजना बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी।










