डॉ. गरिमा शुक्ला ने भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) भोपाल से पृथ्वी एवं पर्यावरण विज्ञान (Earth & Environmental Sciences) विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। हाल ही में आयोजितभारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान भोपाल के 12वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह – 2025 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध प्रबंध (Best PhD Thesis Award) एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।डॉ. शुक्ला ने प्रारम्भिक शिक्षा रुद्रपुर (Jaycees Public School तथा Shri Gurunanak Girls Inter College) से प्राप्त की। इसके पश्चात् भूविज्ञान (Geology) में स्नातक एवं परास्नातक की पढ़ाई श्री गुरु राम राय pg college, देहरादून (hnb गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध) से पूरी की।पीएच.डी. अनुसंधान के दौरान उन्हें भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) से फेलोशिप प्राप्त हुई। उन्होंने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध प्रस्तुत किए, जिनमें यूरोपियन जियोसाइंस यूनियन (EGU), वियना, ऑस्ट्रिया (2024 एवं 2025), इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कांग्रेस, दक्षिण कोरिया शामिल हैं। साथ ही, उन्हें National Science Academy (USA) से अनुदान प्राप्त हुआ, जिसके अंतर्गत उन्होंने University of Minnesota, मिनियापोलिस, अमेरिका में प्रशिक्षण एवं शोध कार्य किया।











