सहकारी गन्ना विकास समिति सितारगंज में संचालित सिविल न्यायालय सितारगंज में वर्षा के कारण अत्यधिक जल भराव हो गया जिस कारण अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज अधिवक्ताओं ने सिविल न्यायालय में हुए जल भराव में परिसर में भरे पानी के अंदर खड़े होकर कर प्रदर्शन किया और न्याय विभाग तथा सरकार से मांग की ,कि जल्द से जल्द सिविल न्यायालय सितारगंज के अपने भवन का निर्माण किया जाए ताकि अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को जल भराव के कारण आ रही परेशानी से निजात मिल सके। आज प्रदर्शन में एडवोकेट हरीश दुबे, प्रकाश ढाली, रवि सक्सेना, रवि सागर, रमेश कांत प्रभाकर, कुमारी पूजा, गोविंद कुमार शशि, फरमान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे







