दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में को इंटरेक्ट क्लब का भव्य अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, पूर्व कुलपति जी.बी. पंत विश्वविद्यालय डॉ. बी.एस. बिष्ट, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज खेड़ा (प्रबंध निदेशक, कोलंबस पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर), विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर तथा प्रशासिका मनमीत कौर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत भाषण में इंटरेक्ट क्लब के मूलभूत उद्देश्य “सेवा तथा समर्पण” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं और उनके व्यक्तित्व का भी सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरेक्ट क्लब, रोटरी क्लब का ही एक अंग है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। तत्पश्चात क्लब के सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने हेतु शपथ ली। नवनिर्वाचित सदस्यों को विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में बच्चों को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियाँ जीवन भर साथ रहती हैं और यह अनुभव अनमोल होता है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर ने इंटरेक्ट क्लब के सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे सदैव अपने लक्ष्य की ओर इसी प्रकार अग्रसर रहें और अपने माता-पिता, विद्यालय एवं देश का नाम विश्वपटल पर रोशन करें।






