गदरपुर । भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के संगठन महामंत्री एवं कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक अजय जी के जन्मदिन के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर बुद्ध बाजार में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उनकी दीर्घायु की कामना की । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि महामंत्री अजय जी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया जाना कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करता है ,उन्होंने कहा, पर्यावरण संरक्षण के लिए भी पौधों का रोपण अति आवश्यक है साथ ही उनका पालन पोषण करने के लिए भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से समय-समय पर समय निकालने का आह्वान किया । इस मौके पर सुरेश खुराना,अभिषेक वर्मा राजेश गुंबर, कपिल कुमार, मुनी भुसरी, हरीश रलहन, समन मुंजाल, जसवीर चीमा ,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।