जौलजीबी-झूलाघाट सड़क पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और काम की गति भी बेहद धीमी है।

स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह (ग्रामवासी) का कहना है,
“पिछले कई महीनों से सड़क पर काम चल रहा है, लेकिन न तो गुणवत्ता सही है और न ही तय समय में काम पूरा होने की उम्मीद। बारिश में यह सड़क हादसों का कारण बन सकती है।”
सूत्रों के मुताबिक, सड़क किनारे बने डामरीकरण के हिस्से में पहले से ही दरारें दिखने लगी हैं। वहीं, सड़क चौड़ीकरण में भी मानकों का पालन न होने की बात सामने आ रही है।
इस संबंध में जब खबर पड़ताल ने AE दौलत चन्द से बात की तो उन्होंने कहा,
“आप हमें 45 मिनट का समय दीजिए, उसके बाद ही हम स्पष्ट जानकारी दे पाएंगे।”
स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि यह सड़क लंबे समय तक टिकाऊ बन सके।






