Spread the love

उधम सिंह नगर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिलाध्यक्ष गफ्फार खान के भतीजे अलीम की 18 अगस्त को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश के पर घटना के खुलासे के लिए छः टीमों का गठन कर दिया, पुलिस टीम द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जनपदों में लगातार छापेमारी की जा रही हैं। आज मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरेली रोड़ पर स्थित शर्मा ढाबा के निकट से घटना के आरोपी अकील और रिहान खान को एक एक तमंचे और एक एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बाद अब न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।ज्ञात रहे कि उक्त प्रकरण के चलते पीड़ित पक्ष द्वारा आज किच्छा कोतवाली का घेराव भी किया गया था जिसमें पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर पर भी आरोप लगाए थे ,co द्वारा आश्वासन के बाद पीड़ित पक्ष शांत हुआ था बरहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राहत की सांस ली है।

You cannot copy content of this page