Spread the love

पिथौरगढ़,  पिथौरगढ़ जिले के थल थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिले की एक महिला ने अपने पति पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि पूछताछ में पीड़िता ने कहा कि इससे पहले भी पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था, लेकिन डर और लोकलाज के कारण वह चुप रही। इस बार जब घटना दोहराई गई, तो मां ने हिम्मत करके तहरीर दी।

पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पीड़िता आठवीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और परिवार को सुरक्षा व मानसिक सहायता देने के लिए संबंधित विभागों को सूचित किया गया।

यह घटना बच्चों की सुरक्षा और समाज में जागरूकता के लिए चेतावनी भी है कि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ हिम्मत से कार्रवाई की जाए।

You cannot copy content of this page