Spread the love


गदरपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार ग्राम महतोष (हाईवे) बिलासपुर रोड,तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में 3 दिसंबर रविवार को श्री गुरु नानक देव जयंती पर्व बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया गया । समागम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज वाणी के पाठ के साथ किया गया रागी भाई अशोक सिंह,मंगल सिंह एवं बेअंत सिंह द्वारा “जित्थे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोया, कल तारण गुरु नानक आया,जिती नौखंड मेदनी सतनाम दा चक्र चलाया” गायन करके संगत को गुरु उपदेश दिया पश्चात कथा वाचक भाई राजेंद्र सिंघ एवं प्रचारक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन एवं उनके उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संगत को आह्वान किया । ग्राम अलख देवा निवासी कवित्री सरबजीत कौर सरब ने गुरु नानक देव जी के जीवन एवं आदर्शों पर आधारित कविता गायन करके संगत को शुभकामनाएं प्रदान की संगत द्वारा” बोले सो निहाल सत श्री अकाल”के जयकारे लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया । इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के मुख्य प्रबंधक स, बलकार सिंह ,कृपाल सिंह एवं नौनिहाल सिंह द्वारा वक्ताओं के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु हरगोबिंदसर नवाबगंज के मुख्य सेवादार बाबा अनूप सिंह कार्यक्रम संचालक सरदार प्रीतम सिंह चावला,नरेंद्र सिंह ग्रोवर एवं ग्रंथी भाई कृपाल सिंह को सरोपा भेंटकर सम्मानित कियासरदार बलकार सिंह ने बताया कि हर वर्ष 3 दिसंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अपने पिता स्व. राम सिंह गुंबर, माता स्व. हूकम कौर के अलावा अपनी पत्नी स्व. इंद्र कौर की अंतिम इच्छा के अनुरूप गुरुद्वारा साहिब की सेवा के लिए तन मन से समर्पण किया है ।सर्वत्र सुख शांति की सामूहिक अरदास के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया । इस अवसर पर बाबा जसवंत सिंह, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, प्रीत ग्रोवर ,राजेश डाबर,अरविंद गंगवार ,गुरदीप सिंह, जरनैल सिंह काली ,बाबा कृपाल सिंह, राजेंद्र सिंह मक्कड़, हजूर सिंह, गुरप्रीत सिंह,सतपाल सिंह, गुरमुख सिंह ,संता सिंह ,प्रीतम सिंह ,दिलीप सिंह ,उज्जवल सिंह, जोगेंद्र सिंह ,मुख्तियार सिंह, सुरजीत कौर, हरभजन कौर,हरमीत कौर ,हरजीत कौर, चरणजीत कौर ,जसवीर कौर, गगनदीप कौर, कवलजीत कौर, आरती चौरसिया ,अंजलि ,शिवा, काजल आदि कार्यक्रम में शामिल थे ।

You cannot copy content of this page