
गदरपुर । श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि में श्री पुरातन सनातन धर्म मंदिर नगर पालिका के सामने,गदरपुर में जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।श्री श्याम म्युजिकल ग्रुप द्वारा सुन्दर भजनों द्वारा मंत्र मुग्ध कर दिया गया। उपस्थित सभी अनुयायियों में अभूतपूर्व उत्साह एवं खुशी थी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव की महिमा के वक्ता पंडित विजय कुमार ने बताया कि नंद बाबा के घर सभी को आनंद देने वाले के घर परमानंद प्रकट हुए। हजारों जन्मों से बिछुड़ा हुआ जीव आज प्रभु से मिल गया। मानव ईश्वर से मिलन पर आनंद से झूम उठता है। नंद बाबा सर्वदा आनंद में ही रहते थे और सभी को आनंद देते थे। ऐसे नंद के घर ही परमानंद पधारते हैं। सभी को आनंद न मिले तो कोई बात नहीं है नया दुख किसी को भी न दो,कोई दुखी हो जाए ऐसा कर्म मत करना। कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि पुरातन सनातन धर्म सभा, महिला मंडल,युवा मंच व धर्म प्रेमी जनता व धर्म प्रेमी लोग उपस्थित थे। वहीं बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा,देर रात्रि तक श्री जय भवानी जागरण मंडल की टीम द्वारा श्री कृष्ण के भजनों का गुणगान करते हुए सभी श्रद्धालुओं को आनंदित किया गया। इधर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। देर रात तक भजन कीर्तन एवं मिष्ठान वितरण के साथ आतिशबाजी की गई ।














