Spread the love


गदरपुर । 1947 में भारत पाक बंटवारे के दौरान विभाजन विभीषिका का दंश झेल कर लाखों लोगों द्वारा अपनी जान गंवाने वाले लाखों शहीदों की याद में सर्वत्र सुख शांति की अरदास करते हुए 13 बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया । गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर गदरपुर,उधम सिंह नगर, उत्तराखंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी 100 वर्षीय सरदार दर्शन सिंह निवासी श्री नानकमत्ता साहिब को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन स्वामी इंस्टिट्यूट गदरपुर के प्रबंधक विशाल सक्सेना द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मुनी भुसरी, मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष विजय सुखीजा,ओमप्रकाश बत्रा, पत्रकार मुकेश पाल तथा समाजसेविका हरभजन कौर द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के तेरह छात्र-छात्राओं को शिक्षण किट देकर सम्मानित किया गया । विजय सुखीजा और मुनी भुसरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शहीदों को नमन किया और कहा, विभाजन विभीषिका का दंश झेलने वाले कई पीड़ित परिवारों को आज तक न्याय, सहायता और मुआवजा तक नहीं मिला है, जिस पर समाजसेवी संस्थाओं को प्रयास करना चाहिए । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि धन्यवाद सहित गुरुद्वारा सिंघ सभा केलाखेड़ा की संगत द्वारा शिक्षण सामग्री के रूप में छाते,किताबें,कापियां,
पेन,दुपट्टे,शरबत की बोतल आदि सेवा भाव से प्रदान किए गए हैं जिनका 13 बच्चों सुमन, सायदा,निरवैर सिंह, तमन्ना, शाजिया,अलीशा,आलिया, सायरा,रचना,विदुषी,अवतार सिंह,वंदना,पायल को वितरण किया गया । इस मौके पर मुकेश पाल, शाहनूर अली, विपुल प्रजापति, निशांत सिंघल, कुलदीप सिंह,दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page