Spread the love

डीपीएस स्कूल, रुद्रपुर में आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण तिरंगे के तीन रंगों—केसरिया, हरा और श्वेत—से सुसज्जित था, और चारों ओर देशभक्ति गीतों की मधुर ध्वनि वातावरण को देशप्रेम के भावों में सराबोर कर रही थी।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विशाल रस्तोगी (एमबीबीएस, डीसीएच, शिशु रोग विशेषज्ञ, चाइल्ड केयर सेंटर, रुद्रपुर), विशिष्ट अतिथि प्रमुख व्यवसायी सतीश हुरिया जी, प्रमुख व्यवसायी प्रेम कुमार जी, चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी, वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर जी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परेड करते हुए सलामी दी, जिनका अनुशासन और तालमेल देखने योग्य था।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति समूह-गान से हुई, जिसने उपस्थित दर्शकों के हृदय में देशप्रेम की भावना जागृत कर दी। इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कविता पाठ, वाद्य वादन और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया। विशेष आकर्षण रहा “शहीदों को समर्पित नृत्य” जिसमें विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह, वीर शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान लोगों के त्याग एवं साहस को जीवंत कर दिया।

चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने अपने संबोधन में कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे अतीत के गौरव को स्मरण करने का अवसर ही नहीं, बल्कि भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का भी स्मरण कराता है। आज की युवा पीढ़ी को देश की प्रगति के लिए ईमानदारी, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ना होगा।” उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन, मेहनत और सत्यनिष्ठा को अपनाने की सलाह दी तथा देशहित में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया। अंत में वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर जी ने विद्यालय परिवार की ओर से उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा भावी पीढ़ी से महान देशभक्तों के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अनुशासन, देशभक्ति और उत्साह का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

You cannot copy content of this page