Spread the love


प्रशासन भी आंखें मूंद कर बैठा है महीना बांध कर मोटी कमाई के लग रहे आरोप
गदरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 ग्राम महतोष से बिलासपुर रोड पर लगभग 4 किलोमीटर नवाबगंज तक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से डेंजर जोन बना हुआ है,जहां अक्सर ओवरलोड डंपर एवं अन्य वाहन दुर्घटनाओं को दावत देते चल रहे हैं । प्रशासन की नाक तले ओवरलोड वाहन खनन सामग्री लेकर निर्बाध चलकर क्षतिग्रस्त सड़क को और बुरी तरह कुचलते हुए दुर्घटना को अंजाम देते हुए सरपट दौड़ रहे हैं ऐसे ओवरलोड वाहनों पर पुलिस द्वारा भी कोई शिकंजा नहीं कसा जा रहा शनिवार सायं काल लगभग 4:00 बजे स्कूल की स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान इस रोड पर स्कूली बच्चों का पैदल, साइकिल और अन्य वाहनों से निकलना शुरू हो जाता है वहीं हर 5_7 मिनट में एक ओवरलोड वाहन चलने से अक्सर दुर्घटना का खतरा बना रहता है वही एक ओवरलोड डंपर संख्या यूपी 22 बीटी 9770 द्वारा स्कूल के बच्चे उतार रही एक खड़ी हुई बस को साइड मार दिए जाने से बच्चे एकदम हड़बड़ा कर जल्दी-जल्दी बस से उतरे तब तक लोगों ने ओवरलोड डंपर को रोक लिया और पुलिस को सूचना देने से पूर्व ही वह धमकियां देने लगा परंतु अन्य गणमान्य की बीच बचाव से वह अपनी गलती मानने को तैयार हुआ वहीं स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है स्कूल के बच्चों की बस का पीछे का किनारा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कुछ बच्चे एकदम से सहम गए ऐसे ओवरलोड वाहनों पर पुलिस कब नकेल लगाएगी या सुविधा शुल्क महीना बांधकर अपना घर भरती रहेगी। रोड क्षतिग्रस्त होने के बावजूद सैकड़ो वाहनों का इस मार्ग पर निर्बाध रूप से चलना जारी है देर रात तो इस मार्ग पर अवैध धंधा करने वालों और ओवरलोड वाहनों का मेला लगा रहता है जिससे इस मार्ग के दोनों और रहने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है पता नहीं कब कोई वाहन उनके घर में आकर ठोक जाएं और बेवजह उन्हें चोटिल कर जाए । दहशत में रहे रहे हैं मार्ग के दोनों और रहने वाले लोग सहित पैदल सफर करने वाले भी । कार्यदाई संस्था द्वारा कभी कभार गढ़ों में मिट्टी भरकर या बजरी की तुर्पण करके कार्य की इतिश्री कर ली जाती है ।

You cannot copy content of this page