रूद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने राज्य योजना से स्वीकृत अदित्यनाथ झा कॉलेज के सामने से प्रति बिहार के मुख्य मार्ग गुरुनानक डिग्री कॉलेज से होते हुए ग्रेटर कैलाश तक 1.7 किलोमीटर हॉटमिक्स मार्ग के निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया, तो इससे पहले विधायक शिव अरोरा के प्रीत बिहार शनि मंदिर कार्यक्रम स्थल पहुचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो द्वारा फूल मालाओं से क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का स्वागत अभिनंदन किया, आपको बता दे यह प्रीत बिहार का मुख्य मार्ग है जिसका उपयोग बहुत बड़ी आबादी करती है तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा इस रोड की मार्ग कई वर्षो से थी पूर्व के जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके निर्माण करने की सुध नही ली और जनता इस मार्ग के निर्माण न होने से त्रस्त थी आये दिन घटाएँ होती रहती थी पता नही चलता था कि रोड में गड्ढे है कि गड्ढो में रोड निश्चित रूप से आपके विधायक शिव अरोरा ने इस रोड का प्रस्ताव राज्य योजना से स्वीकृत करवा कर इसका कार्य शुरू करवा दिया है अब यह कि जनता इस रोड के निर्माण से काफी सुखद महसूस कर रही होगी, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने 17 किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य ग्रामीण क्षेत्र में करवाया है ओर अभी आवास विकास शिव शक्ति मन्दिर 2 किलोमीटर का निर्माण शुरू होने वाला है और प्रीत बिहार की एक ओर महत्वपूर्ण रोड जो मेन हाइवे से बारादरी उत्तर प्रदेश की सीमा तक इसका निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं , उन्होंने बताया कि महज 1. 5 वर्ष के कार्यकाल में हमने कई बड़े कार्यो को कराने की कवायद शुरू की है , विधायक शिव अरोरा बोले उनकी कार्यशैली काम को करने की है वरना पूर्व के जनप्रतिनिधि सिर्फ भाषण ओर कागजो में घोषणा करने में ही विश्वास करते थे मैने धरातल पर कार्यो को उताकर दिखाया है और जनता के आशीर्वाद से आगे भी अनेको कार्य कर के दिखाएंगे,इस दौरान पार्षद सुशील यादव, व्यापार मंडल जिला गुरमीत सिंह, किरन विर्क, योगेश वर्मा, सुनील यादव, डॉ महेश कोली, त्रिलोक कोली, मयंक कक्कड़, गरिश पाल, भीमसेन गुप्ता, डालचंद, अयोध्या प्रसाद, ह्रदय कुमार, नीलकांत, प्रसादी लाल कोली, प्रकाश भारद्वाज, संदीप पवार, अमित कौशिक, किशन यादव, के पी गंगवार, प्रेमपाल, हरीश परगाई, प्रदीप वर्मा, नंदन सिंह, शिवम त्रिपाठी, गजेंद्र गुप्ता, विपिन कोली व अन्य लोग मौजूद रहे।