- महापौर ने कहा-यह जनता के विश्वास और विकासपरक सोच की जीत
रुद्रपुर।उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी श्री अजय मौर्या के निर्विरोध निर्वाचन पर नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इसे जिले के राजनीतिक इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की स्वस्थ, स्वच्छ और परिपक्व परंपरा का प्रतीक है।

महापौर विकास शर्मा सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुरू से अंत तक श्री मौर्या के साथ मौजूद रहे। जब नामांकन की अंतिम समय सीमा (दोपहर 3 बजे) तक किसी भी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया, तो श्री मौर्या का निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित हो गया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस जीत का जश्न मनाया।
महापौर ने कहा कि यह विजय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं, पारदर्शी शासन और विकासपरक दृष्टिकोण का परिणाम है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, उस पर जनता ने पूर्ण विश्वास जताया है। अजय मौर्या का निर्विरोध निर्वाचन इसी विश्वास का प्रमाण है।
विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं और ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को सम्मान देने वाली पार्टी है। एक साधारण परिवार से आने वाले, सुलझे हुए और मिलनसार स्वभाव के अजय मौर्या को जिला पंचायत जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपना पार्टी के इस सिद्धांत की पुष्टि करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय मौर्या के नेतृत्व में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री मौर्या न केवल पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, बल्कि जिले के प्रत्येक नागरिक की अपेक्षाओं को भी पूरा करेंगे।











