कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जनकल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹1 करोड़ का सहयोग प्रदान किया है। यह राशि उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों की राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए दी गई है।

10 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को श्री प्रतीक अग्निहोत्री, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख , बरेली अंचल , श्री श्रीपाल सिंह तोमर, उप महाप्रबंधक, बरेली अंचल तथा श्री अरविन्द जोशी, उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, देहरादून क्षेत्र द्वारा उक्त राशि का चेक सौंपा गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बैंक के इस त्वरित सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि पीड़ितों को त्वरित राहत एवं दीर्घकालिक पुनर्वास में सहायक सिद्ध होगी।
यह योगदान समाज के कल्याण एवं उत्थान के प्रति बैंक की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।










