Spread the love


रुद्रपुर। खेल भावना और जोश से भरपूर माहौल में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आज से 1st DPS Veterans Badminton Tournament – 2025 का आगाज़ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह जंगपांगी, IRS, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग, हल्द्वानी ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री त्रिलोक सिंह पंचाल, उप आयुक्त, आयकर विभाग, हल्द्वानी, श्री मनोज सिंह धरमशक्तु, उप कमांडेंट – CISF और श्री गौतम कथूरिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन श्री हरमन सिंह ग्रोवर ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। चेयरमैन श्री ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देते हैं।
टूर्नामेंट में उत्तराखंड के विभिन्न प्रमुख जिलों – रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत – से खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ी और 160 प्रविष्टियां दर्ज हुई हैं, जिनमें लगभग 30 महिला और 125 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं। टूर्नामेंट 35+, 40+, 45+, 50+, 55+ और 60+ आयु वर्गों में 16 इवेंट्स के रूप में तीन कोर्ट पर खेला जा रहा है।
पहले दिन का खेल रोमांचक रहा
टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 96 मैच खेले गए, जिनमें कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।
पुरुष एकल 35+: कमलेश नेगी (नैनीताल) बनाम कुमुद सैनी (हरिद्वार) – विजेता: कुमुद सैनी (15-9, 13-15, 15-12)पुरुष एकल U-50: अशुतोष कुमार बनाम विकास सरकार – विजेता: अशुतोष कुमार (11-15, 15-13, 15-12)पुरुष युगल 50+: नरेंद्र सिंह जंगपांगी एवं त्रिलोक सिंह पंचाल (नैनीताल) बनाम दीपक जोशी एवं गिरीश बिष्ट – विजेता: नरेंद्र सिंह जंगपांगी एवं त्रिलोक सिंह पंचाल (15-9, 15-13)प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों ने जोश और उत्साह से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पूरी तरह से वातानुकूलित इनडोर एरीना में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।टूर्नामेंट का दूसरा दिन और भी महत्वपूर्ण होगा, जहां सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजकों के अनुसार, विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page