Spread the love


गदरपुर । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में किया गया । 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना था।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी गदरपुर भास्करानंद पांडे एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कालेज सकैनिया के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार प्रजापति,ब्लॉक समन्वयक विज्ञान ब्लॉक गदरपुर जगदीश पंत,प्रवक्ता जीव विज्ञान अ उ रा इ का दिनेशपुर आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रवक्ता जीव विज्ञान रा इ का सकैनिया सत्यपाल सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन रा बा इ का की प्रवक्ता नंदिनी शर्मा एवं प्रवक्ता माया भोज द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.किरण बाला पांडे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैज अलंकरण कर किया गया । कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा कोमल,अनु, रमन और मुस्कान द्वारा मां सरस्वती वंदना तथा कक्षा 11 की छात्रा प्रिया एवं राधा द्वारा स्वागत गीत का सुंदर प्रस्तुति करण किया गया । कार्यक्रम में कुल 7 विद्यालय से 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में प्रथम निर्णायक एनसी जोशी प्रवक्ता भौतिक विज्ञान अ उ रा इ का गदरपुर, निधि जोशी सहायक अध्यापिका विज्ञान अ उ रा इ का दिनेशपुर,वीरेंद्र वर्मा सहायक अध्यापक रा उ प्रा वि शिवपुर रहे । ब्लॉक समन्वयक सुशील कुमार त्रिपाठी द्वारा संपूर्ण प्रतियोगिता की रुपरेखा छात्र छात्राओं के सम्मुख पेश की, तत्पश्चात नंदिनी शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं के द्वारा बनाई गई परियोजना रिपोर्ट पर प्रस्तुति हेतु मंच निर्णायकों को सौंप दिया।समस्त निर्णायको द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों को सुना,उनकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखकर उनसे प्रश्न पूछ कर उनकी सराहना करते हुए अपना निर्णय प्रदान किया । प्रतियोगिता के परिणाम में सीनियर ग्रुप 14 वर्ष से 17 वर्ष आयु वर्ग से तीन प्रोजेक्ट एवं जूनियर ग्रुप 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग से तीन प्रोजेक्ट चयनित किए गए। चयनित कुल 6 प्रोजेक्ट‌ अपने मार्गदर्शक शिक्षक के साथ जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम अरुण कुमार रा उ प्रा वि शिवपुर,द्वितीय गुरजीत सिंह अ उ इ का दिनेशपुर एवं तृतीय प्राची गंगवार रा बा इ का गदरपुर तथा सीनियर वर्ग में प्रथम शमसुद्दीन रा उ मा वि फतेह गंज,द्वितीय आंचल रा इ का जयनगर एवं तृतीय रिंकी ढाली रा उ मा वि जगदीशपुर को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ दीप्ति वर्मा,नीतू नेगी,कुसुम लता, ललिता विष्ट,वंदना नरवाल,निशा टम्टा,अंजलि,विनीता,मिनती विश्वास,कमलेश रानी,गणेश सिंह रावत,नरेंद्रसिंह,जयप्रकाश, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page