Spread the love

रुद्रपुर गुरूवार को भारत लोक शिखा परिषद के अध्यक्ष विजय भूष ण गर्ग और भारत भूषण चुघ के साथ महिलाएं सबसे पहले ए सएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी मणिकांत मिश्रा,एस पी सिटी उत्तम सिंह नेगी सहित अधिकारियों को राखी बांधी और उसके बाद कोतवाली पहुंचकर सीओ प्रशांत कुमार और कोतवाल मनोज रतुडी को भी रक्षा सूत्र राखी बांधी। इस दौरा न भारत भूषण चुघ ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में एकल अ भियान के तहत बहनें अधिकारियों को राखी बांधने की मुहि म चलाती है। जिसका उददेश्य यह है कि त्यौहार के वक्त पुलि स विभाग के अधिकारी घर नहीं जा पाते है और नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व निभाते है। साथ ही दीघार्यु की कामना भी की। वहीं अधिकारियों ने भी महिला सुरक्षा के लिए मजबूत घे रा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बल्देव छाबड़ा, सागर दीप सिंह,उत्तम सरकार नयनतारा,कुसुम देवी,मोनिका मौर्य,एकता डाली,राजू मेहरासी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page