Spread the love

काकोरी एक्शन शताब्दी अभियान का सातवां दिन:

01 अगस्त को फिरोजपुर (पंजाब) से शुरू काकोरी एक्शन शताब्दी अभियान के तहत 07 अगस्त को रुद्रपुर में अभियान चला

इस दौरान प्रथम सत्र में यात्रा आहूजा धर्मशाला से गांधी पार्क व मुख्य बाजार होते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंची जहां सभा हुई। दूसरे सत्र में खेड़ा के शहीद अशफ़ाक उल्ला खां पार्क में सभा और फिर जुलूस निकाला गया।

इस दौरान वक्ताओं ने काकोरी एक्शन के 100 साल पर उसकी महत्ता, असहयोग आंदोलन की वापसी के बाद फैली निराशा के बीच अंग्रेजों को दी गई चुनौती को याद दिलाया और अशफ़ाक-बिस्मिल की साझी शहादत, साझी विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

वक्ताओं ने आज़ादी के आंदोलन की क्रांतिकारी विरासत पर बात रखी और वर्तमान दौर की भयावह त्रासदी, पूंजी की नंगी लुट, धार्मिक नफरत की राजनीति और फासीवादी हमले के खिलाफ़ मेहनतकश जन की संग्रामी एकता से समतामूलक समाज निर्माण के संघर्ष को तेज करने के लिए प्रेरित किया।

अभियान में सुधीर विद्यार्थी द्वारा लिखित पुस्तिका काकोरी का यदनाम साझी शहादत साझी विरासत’ तथा हमारी विरासत : शहीदों की कलम से कुछ नज़्म’ जनता के बीच वितरित किया गया।

ज्ञात हो कि भारत पाकिस्तान सीमा हुसैनाबाद, फिरोजपुर (पंजाब) से शुरू होकर, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड पहुंचा है।

8 अगस्त को शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां की मजार, शाहजहांपुर में सायं 4 बजे से कार्यक्रम होगा। जहां विशिष्ट अतिथि : श्री अशफ़ाक़ उल्ला खां (शहीद अशफ़ाक़ के पौत्र तथा मुख्य वक्ता: श्री सुधीर विद्यार्थी होंगे। अभियान का समापन काकोरी एक्शन दिवस 9 अगस्त को काकोरी (लखनऊ) में होगा।

काकोरी एक्शन शताब्दी अभियान सीएसटीयू, कलेक्टिव, केएनएस व जन मुक्ति परिषद द्वारा चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में शुरू से यात्रा में चल रहे कलेक्टिव संगठन के शौर्य, जनमुक्ति परिषद के योहाना, क्रांतिकारी नौजवान सभा के आलोक, सौरभ , सीएसटीयू के मुकुल, इंकलाबी मजदूर केंद्र के दिनेश , समाजवादी लोक मंच के जमन राम, भाकपा (माले) के ललित मटियाली, मज़दूर संघर्ष संगठन के सूरज, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, पार्षद अशफ़ाक उल्ला खां, समाजसेवी उमर भाई, वोल्टास इम्प्लाइज यूनियन के दिनेश पंत, नेस्ले कर्मचारी संगठन के देवेन्द्र सिंह, LGB वर्कर्स यूनियन के पुरन पाण्डेय, करोलिया लाइटिंग इम्पलाइज यूनियन के हरेन्द्र सिंह, रॉकेट रिद्धि सिद्धि कर्मचारी संगठन के धीरज जोशी, सीआईइ श्रमिक संगठन के KM मिश्रा, बहादुर सिंह , प्रीति मौर्य, अखिलेश सिंह, उत्तम दास, विजय शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page