Spread the love

  • मृतक की मां को नगर निगम में नौकरी,बहन की शिक्षा और विवाह में भी मिलेगा सहयोग
    रुद्रपुर। महापौर विकास शर्मा ने कल्याणी नदी के तेज बहाव में बहकर असमय जान गंवाने वाले सूरज कोली के परिवार से उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान महापौर ने मृतक की मां को नगर निगम में नौकरी देने की घोषणा करते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, ऐसे में नगर निगम उन्हें सहारा देने का प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने मृतक की बहन की शिक्षा का पूरा ऽर्च वहन करने और विवाह में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का भी ऐलान किया।
    बता दें कि बुधवार को रम्पुरा निवासी सूरज कोली पुत्र स्वर्गीय लेखराज कोली नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया था। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन एवं राहत दलों द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान के तहत बृहस्पतिवार तड़के उसका शव बरामद किया गया। जानकारी मिलने के बाद महापौर विकास शर्मा ने गुरूवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि किशोर की मौत की घटना दुखद है। नगर निगम परिवार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मृतक किशोर के पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है। मृतक किशोर परिवार का सहारा था।
    महापौर विकास शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी थी। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह सहायता राशि परिजनों को सौंपी जाएगी।

महापौर ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मृतक की मां को नगर निगम में नौकरी देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने मृतक की बहन की शिक्षा का खर्च उठाने और उसकी शादी में भी परिवार को हरसंभव मदद देने का ऐलान किया। महापौर ने कहा कि नगर निगम परिवार इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और भविष्य में भी जो भी सहायता संभव होगी, उसे प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि इस कठिन समय में परिवार को अकेला महसूस न होने दिया जाए।

महापौर ने समाज के प्रबुद्धजनों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे आगे आकर पीड़ित परिवार की मदद करें ताकि उन्हें इस दुख से उबरने में सहायता मिल सके।

You cannot copy content of this page