गदरपुर । त्रिस्तरीय चुनाव के मतगणना वाले दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो गुटों में हुई झड़प के दौरान एक युवक द्वारा एक समुदाय के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी किए जाने का वीडियो वायरल होने पर आरोपी युवक द्वारा माफी मांग लिए जाने पर मामले का पटाक्षेप हो गया। गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में भारतीय किसान यूनियन के विभिन्न संगठनों के अलावा सिख संगठनों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें विक्रम सिंह गौराया ने कहा कि मतगणना वाले दिन एक युवक द्वारा सिख समाज के विरुद्ध टिप्पणी किए जाने पर आक्रोशित लोगों द्वारा बैठक बुलाई गई है जिसमें आरोपी युवक मुकेश द्वारा खेद जताते हुए माफी मांग कर ऐसा भविष्य में ना किए जाने की बात कही गई ।जिस पर उसे माफ करके भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई । वहीं कुछ लोगों द्वारा उक्त युवक को सजा देने की भी बात की गई परंतु संभ्रांत लोगों द्वारा समझाकर मामला शांत करा दिया गया।








