1 अगस्त 2025 से 11 अगस्त 2025 तक चलेगा आयोजन

अस्कोट (पिथौरागढ़):
धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत वातावरण के बीच आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को श्री मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर, अस्कोट में महाशिवपुराण कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी और भक्ति भाव के साथ निकली गई कलश यात्रा ने समूचे क्षेत्र को शिवमय बना दिया।
यह दिव्य आयोजन 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन चलेगा, जिसमें प्रातः पूजन, रुद्राभिषेक, कथा श्रवण और भजन संध्या का विशेष क्रम रहेगा। जो शिव महिमा, शिव तत्व, और उनके लीला चरित्रों को विस्तारपूर्वक श्रोताओं तक पहुँचाएंगे।स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूरदराज से भी भक्तजन बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा आयोजन की व्यापक तैयारी की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद, बैठने की व्यवस्था, और शुद्ध जल आदि की उत्तम सुविधा उपलब्ध कराई गई है।आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।






