प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी ने बताया कि खेमपुर के एक बूथ पर होगा दोबारा मतदान
गदरपुर । जिला पंचायत खेमपुर 20 खेमपुर के सदस्य पद हेतु दोबारा मतदान किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिए जाने के उपरांत जानकारी प्राप्त होने पर प्रत्याशी संजय चतुर्वेदी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी उनका कहना था, मतदान के दिन उनको उनके समर्थकों द्वारा जानकारी दी गई थी कि उनके जिला पंचायत सदस्य पद हेतु गिटार चुनाव चिन्ह वाले कई मतपत्र कटे-फटे पाए गए जिस पर उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत लगाकर कार्रवाई की मांग की थी कि उक्त बूथ पर दोबारा मतदान करवाया जाए उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के पत्र अनुसार 26 जुलाई 2025 – राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया था कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत विकास खण्ड गदरपुर के मतदान केन्द्र संख्या 84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम कक्ष संख्या-02 के जिला पंचायत 20 खेमपुर के सदस्य पद हेतु विनिर्दिष्ट तिथि 28 जुलाई 2025 को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक पुर्नमतदान कराया जायेगा।उन्होने आरओ विकास खण्ड गदरपुर व विकास अधिकारी गदरपुर के निर्देश दिये है कि पुर्नमतदान की सूचना को जिला पंचायत-20 खेमपुर के मतदान स्थल संख्या-84 राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर पश्चिम कक्ष सं0-02 में सदस्य जिला पंचायत पद हेतु सम्बन्धित प्रत्याशियों एवं मतदाताओ को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है।







