Spread the love

कालाढूंगी। जिम कॉर्बेट का 150 वाँ जन्मदिन समारोह शुक्रवार को धूमभाम से मनाया गया । कॉर्बेट म्यूजियम में आयोजित इस समारोह का विधायक बंशीधर भगत, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, चेयरमैन रेखा कत्यूरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इससे पूर्व जिम कॉर्बेट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। गांव की महिलाओं ने झोड़ा नृत्य पेश किया। इसी के साथ आर्मी बैंड की धुन में लोग थिरके। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के लोगों ने माई इंडिया पर आधारित कुंवर सिंह नाटक का मंचन किया। इस नाटक में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सुंदर नाटक सहित रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिनको लोगों ने खूब पसंद किया।

You cannot copy content of this page