
गदरपुर । ब्लॉक क्षेत्र में त्रिस्तरीय चुनाव में लगभग 84% मतदान कर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए ग्रामीण सरकार बनाने में सहयोग किया , वहीं ग्राम बकैनिया निवासी 100 वर्षीय माता धूपा देवी पत्नी स्वर्गीय शांति प्रसाद ने अपने मत का प्रयोग किया उनके पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक रामविलास और छोटे पुत्र भरत लाल ने बताया कि उनके माताजी लगभग 75 वर्षों से अपने मत का प्रयोग करते हुए लगभग 75 बार मतदान कर चुकी है पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से वे हमेशा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करती रही हैं ,उनके द्वारा जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान, विधायक एवं सांसद चुनाव में 75 से अधिक बार मतदान किया जा चुका है। वहीं ग्राम अलख देवी के दिव्यांग प्रवीण कुमार पुत्र बख्तावर चंद द्वारा भी अपने मत का प्रयोग किया गया।









