*रचना प्रियदर्शनी ने समस्याओं के निराकरण का किया वादा

गदरपुर । ग्राम पंचायत कोपा में सतत प्रयासों द्वारा समग्र विकास के संकल्प के साथ प्रधान पद प्रत्याशी रचना प्रियदर्शनी डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं l
ग्राम कोपा ढाई नंबर और कोपा सिंगल में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में निवास कर रहे हरिपुरा जलाशय विस्थापित कोपा क्षेत्र के नागरिक बुनियादी सुविधाओं से वंचित है l कोपा ग्राम पंचायत के मजरों के मार्गो की दशा अत्यंत दयनीय है जिनमें वर्षा के पानी के जलभराव ने आवागमन को अत्यंत कठिन बना दिया है l कई ग्रामों में लो वोल्टेज की समस्या है l पंचायत क्षेत्र के किसानों के खेतों को जाने वाली गुलों के कच्चा होने के कारण सिंचाई संबंधित समस्या आम बात है l विकास के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़े ग्राम पंचायत कोपा को विकास को दौड़ में सम्मिलित करना ही मेरा प्रयास होगा l यहां के देवतुल्य मतदाताओं का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है l जनता के आशीर्वाद से ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित होने के पश्चात यहां की बुनियादी समस्याओं का निस्तारण मेरी प्राथमिकता होगी l विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत कोपा को समृद्ध बनाने का संकल्प लेकर चुनाव में प्रतिभाग करने वाली रचना प्रियदर्शनी पूरे आत्मविश्वास के साथ क्षेत्र में हैं l
प्रचार अभियान में उनके साथ प्रेम सिंह,गोविन्द सिंह,कुंवर सिंह,अमर सिंह,विजय सिंह,दान सिंह,मनोहर सिंह,शंकर सिंह,मनीष सिंह,भीम सिंह,संजय सिंह,सूरज सिंह अमर सिंह दीपक सिंह,जसपाल सिंह,मोहन सिंह,तुलसी देवी,कौशल्या देवी,सुंदरी देवी,आनंदो देवी,सावित्री देवी, ऊषा देवी,राधा देवी,हरौली देवी, फूलवती देवी आदि थे l







