यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर सैनी समाज ने अपनी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर उनसे मुलाकात की। सैनी महासभा के अध्यक्ष राजू सैनी ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें सैनी भवन के निर्माण और रामजीवनपुर नंबर 3 के श्मशान घाट तक जाने वाली जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की गई।
सैनी सभा द्वारा सैनी भवन के निर्माण की मांग पहले भी की जा चुकी है। बताया गया कि यह पत्र पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा द्वारा भी दिया गया था जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही मुख्य विकास अधिकारी (CDO) को सैनी भवन के लिए उपयुक्त जगह ढूंढने के निर्देश दे दिए गए थे। आज की मुलाकात में इस मामले में तेजी लाने का अनुरोध किया गया। सैनी समाज का मानना है कि सैनी भवन उनके सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा।
इसके अतिरिक्त, राजू सैनी और उनके साथियों ने मुख्यमंत्री का ध्यान रामजीवनपुर नंबर 3 स्थित श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क की खराब हालत की ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सड़क के शीघ्र निर्माण का आग्रह किया ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनी समाज की मांगों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी। इस दौरान सैनी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता मौजूद रहे।







