Spread the love


हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस पूरे मामले का खुलासा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता के माध्यम से किया।हल्द्वानी क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मीणा ने एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र व सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी को जांच के निर्देश दिए थे। आदेश के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और मुखबिरों को सक्रिय किया निगरानी के बाद पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों कोउत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पास, जीतपुर नेगी क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा।।आरोपी आशीष और हिमांशु ने बताया कि उन्होंने मिलकर बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटरसाइकिलें और नानक स्वीट्स के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी।मोहम्मद हसन ने भी बाइक को इन्हीं से खरीदने की बात स्वीकार की। पूछताछ में तीनों ने यह भी बताया कि वे पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम को मिलेगा इनाम एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस टीम के सराहनीय कार्य पर उन्हें ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You cannot copy content of this page