हल्द्वानी प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा रजत खान पुत्र नजाकत खान निवासी शनि बाजार चौक उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 19 को 15.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ स्थान इस्लाम की चाय की दुकान से पास गौला पार्किंग थाना बनभूलपुरा से गिरफ्तार
किया गया है, उक्त के विरुद्ध धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1-उ0 नि० मोनी टम्टा2-कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
3-
का0 सुनील कुमार4- का0 दिलशाद अहमद







