पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की नामजदों सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा
गदरपुर । पुलिस टीम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती निर्वाचन के दृष्टिगत ग्राम खुशालपुर में चैकिंग के दौरान परमजीत सिंह निवासी ग्राम जसपुर डाम थाना जसपुर,
अमरजीत सिंह व कमलजीत सिंह निवासीगण ग्राम खुशालपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर से एक काले रंग की पन्नी के अन्दर 24.01 ग्राम हेरोइन (स्मैक),जिसका विभागीय अनुभव के आधार पर हेरोइन (स्मैक) बरामदगी का अचानक होने,अग्रिम कार्यवाही के पूर्व ही घर के गेट के पास व घर के बरामदे में करीब 20-25 लोगो द्वारा घटना व बरामदगी से पुलिस के राजकार्य में बाधा डाला तथा पुलिसजन पर आमदा फौजदारी हो गये जिसमें पुलिस फोर्स के ऊपर अमरजीत पुत्र सतपाल सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ रिंकू पुत्र ज्ञान सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र स्व0 लाल सिंह, प्रिन्स पुत्र अमरजीत सिंह, परमजीत पत्नी अमरजीत सिंह, सिमरन पत्नी कमलजीत सिह, रीना पत्नी सोना सिंह,बलविन्दर कौर पत्नी सुखदेव सिंह उर्फ रिंकू निवासी गण ग्राम खुशालपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर व अन्य 10 अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडो से लैस होकर अमरजीत के घर के गेट पर आँगन पर हमला किये जाने, राजकार्य में बाधा डालकर गाली-गलौच करने अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह पुत्रगण सतपाल सिंह द्वारा पुलिस फोर्स पर हमला कर, पुलिस की वर्दी फाड़ने,परमजीत सिंह उपरोक्त को मौके से बल प्रयोग कर भगा ले जाने के आधार पर थाना गदरपुर में मुकदमा एफआईआर नम्बर-205/2025 धारा-121(1)/132/221/352 बीएनएस बनाम अमरजीत सिंह आदि 20-25 व्यक्ति* व अभियुक्त गण से बरामद स्मैक नाजायद के आधार पर मु0 एफआईआर नम्बर-204/2025 धारा-8/21/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम परमजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी ग्राम जसपुर डाम थाना जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर, अमरजीत सिंह पुत्र सतपाल व कमलजीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासीगण ग्राम खुशालपुर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर पंजीकृत किया गया गया ।








