
चुनाव सुरक्षा के मद्देनजर अराजक तत्वों के खिलाफ नैनीताल पुलिस अलर्ट, अवैध चाकू के साथ वनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अपराधों की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पंचायती चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने के दृष्टिगत SSP नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में सघन चैकिंग अभियान एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में *पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी* एवं *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में,
प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में* गठित टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान स्लाटर हाउस से लगभग 10 मीटर आगे गोला पुल की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान *फैजान अली पुत्र मोहम्मद सदीक
निवासी मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर एक नाजायज चाकू बरामद हुआ, जिसे गिरफ्तार करउसके विरुद्ध *थाना बनभूलपुरा* पर *एफआईआर संख्या 184/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


पुलिस टीम –
- कां0 मोहम्मद यासीन
- कां0 लक्ष्मण राम






