Spread the love


गदरपुर । पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम बढ़ाते हुए
उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर्व पर आसरा ट्रस्ट एवं हंस फाउंडेशन – टाइटन कन्या प्लस के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम अनाज मंडी, गदरपुर ब्लॉक मैं संपन्न किया गया ।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आसरा ट्रस्ट द्वारा हंस फाउंडेशन टाइटन कन्या प्लस परियोजना के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन गदरपुर ब्लॉक स्थित अनाज मंडी परिसर में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत कुल 50 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट के स्टाफ एवं अनाज मंडी समिति के सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया । वहीं गदरपुर के आसपास के इलाकों के अलावा गदरपुर स्थित शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में भी आसरा ट्रस्ट के मैनेजर श्री पृथ्वी सिंह की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया । उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और कहा,यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य की नींव भी रखती है।

You cannot copy content of this page