गदरपुर । पर्यावरण संरक्षण के त्यौहार हरेला पर्व से पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने के नारों के साथ जागरूक किया । शिशु मंदिर से शुरू होकर पोस्टर बैनरों के साथ रैली मुख्य मार्ग होते हुए,स्कूल परिसर पहुंचकर संपन्न हुई । स्कूल प्रबंधक रविंद्र बजाज ने बताया कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों द्वारा रैली निकाली गई जिसका उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों के आसपास, सार्वजनिक स्थानों पर पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करने का भी आह्वान किया । इस मौके पर रैली में प्रधानाचार्य धीरज पंत,विशाल मंडल, वीरेंद्र कुमार, शिल्पी शर्मा सहित तमाम बच्चे शामिल रहे ।







