Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध सट्टा / जुए की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में SOG प्रभारी  संजीत राठौड़, प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शांति व्यवस्था, गश्त एवं चेकिंग के दौरान 03 आरोपियों को अवैध रूप से सट्टा / जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।
विभिन्न स्थानों से निम्नलिखित 03 अभियुक्तों को सट्टा पर्चियों, पैन, गत्ता व कुल नकद ₹5450 सहित गिरफ्तार किया गया।

  1. जैद कुरेशी पुत्र नईम कुरेशी, निवासी इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद, थाना बनभूलपुरा, उम्र 25 वर्ष
  2. निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी नूरी मस्जिद के पास, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 45 वर्ष
  3. दिलशाद हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन, निवासी नई बस्ती, थाना बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 181/25, 182/25, 183/25 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम –

1- उ0नि0 संजीत राठौड़ (एसओजी प्रभारी)
2- कानि संतोष विष्ट
3- कानि अरुण राठौर
4- कानि मो० यासीन
5- कानि लक्ष्मण राम
6- कानि सुनील कुमार
7- कानि दिलशाद अहमद

You cannot copy content of this page