Spread the love

गदरपुर । वार्ड नंबर 9 स्थित तालाब में डूबने से बालक की मौत से दर्जनों में कोहराम मच गया । वार्ड नंबर 9 निवासी फारूक का 8 वर्षीय पुत्र फैजल शाम 4:00 बजे साथियों के साथ तालाब किनारे घूमने गया था तालाब के किनारे बारिश के कारण फिसलन हो रही थी वहीं घूमने के दौरान फैजल का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया जिस पर उसके साथियों ने आसपास रहने वाले लोगों को बताया, फैजल के पानी में गिरने की जानकारी होने पर कई लोग और परिजन तालाब के पास पहुंच गए उन्होंने पानी में डूब चुके फैसल को बाहर निकाला और तत्काल सीएचसी गदरपुर ले गए जांच के बाद चिकित्सकों ने फैसल को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। फैजल के पानी में डूबने से मौत होने पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, सभासद फरदीन बाबा ने फैसल के घर पहुंच कर दुख जताया और वार्ड नंबर 9 में मछली पालन के लिए बनाये गये तालाब के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के अलावा आपदा राहत से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

You cannot copy content of this page