
गदरपुर ऊधम सिंह नगर के गदरपुर में तराई केंद्रीय वन विभाग की पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करी का मामले बढ़ते जा रहा है, बीती रात तस्करी करके ले जा रहे बेशकीमती खेर की लकड़ी वन विभाग द्वारा जप्त की गई। वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली की कुछ लोग पीपल पड़ाव रेंज के जंगलों से खैर की लकड़ी तस्करी कर ले जा रहे हैं। सूचना पर एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने वन कर्मियों के साथ हरीपुरा जलाशय व बोर जलाशय के पास बने ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान ढाबे के बंद कमरे का ताला तुड़वाया तो कमरे के अंदर खैर की लकड़ी रखी गई थी, जो जंगल से तस्करी कर लाई गई थी। एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ओर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।








